रसायन शास्त्र विभाग
महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के अन्तर्गत रसायन शास्त्र सबसे बड़ा विभाग है। स्नातक स्तर पर लगभग ढाई हजार एवं स्नाकोत्तर स्तर पर लगभग ढाई सौ छात्राएं अध्ययनरत है। साथ ही स्ववित्तीय मद से स्नातक स्तर पर ‘औद्योगिक रसायन’ भी रसायन शास्त्र विभाग के अधीन संचालित किया जा रहा है। विभाग में शैक्षणिक वर्ग के कुल छः पद स्वीकृत है, जिनमें सभी छः पदों पर नियमित प्राध्यापक कार्यरत है। औद्योगिक रसायन एवं कार्यभार की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनभागीदारी/स्ववित्तीय मद से दो-दो अतिथि विद्वान भी कार्यरत है। गैर-शैक्षणिक कार्य हेतु एक प्रयोगशाला तकनीशियन एवं एक प्रयोगशाला परिचायक नियमित रूप से कार्यरत है।
महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में आन-लाइन एवं ऑफ-लाइन पद्धति से शैक्षणिक कार्य, विभाग द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। साथ ही विभाग द्वारा समय-समय पर निम्नानुसार कार्य सम्पादित किए गए।
1. अकादमिक व्याख्यानमाला के अंतर्गत छात्राओं में अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से दिनांक 23-12-2021 को सेमिनार हाल में ‘अम्लीय वर्षा एवं प्रभाव’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसे विषय विशेषज्ञ डॉ. रितु यादव, रसायन शास्त्र विभाग, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें लगभग 140 छात्राओं की उपस्थिति रही।
2. इसी तारतम्य में अकादमिक क्रिया-कलाप एवं ज्ञान के आदान प्रदान हेतु ‘अटल विहारी बाजपेयी’ शास. महाविद्यालय पण्डताराय (कबीरधाम) छत्तीसगढ़ में कार्यरत डॉ. मुकेश त्यागी सहा. प्राध्यापक द्वारा ‘विविम रसायन’ पर दिनांक 20.01.2022 को स्नाकोत्तर छात्राओं के साथ व्याख्यान एवं आपसी संवाद का ऑन लाईन आयोजन किया गया।
3. 02.12.22को डॉ. ए.पी. मिश्रा विभागाध्यक्ष रसायन, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में ‘‘स्पैक्ट्रोस्कोपी’’ पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया |
4. 15.03.23 को औद्योगिक रसायन की 28 छात्राओं ने विभागाध्यक्ष एवं अन्य विभागीय सदस्यों के साथ ‘‘शक्ति शुगर मिल’’ गाडरवारा का शैक्षणिक भ्रमण किया।
Programmes
- B.Sc. (UG)
- M.Sc. (PG)